27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल दिया भी, तो सड़ा हुआ

रांची: सर! बीते अक्तूबर माह से राशन नहीं मिला. बार-बार कहने के बावजूद चावल मिला, लेकिन वह भी सड़ा हुआ. ये चावल कैसे खायेंगे. गांव में कुल 180 बीपीएल परिवार हैं. इसके बावजूद सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर बीडीओ व सीओ से कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ […]

रांची: सर! बीते अक्तूबर माह से राशन नहीं मिला. बार-बार कहने के बावजूद चावल मिला, लेकिन वह भी सड़ा हुआ. ये चावल कैसे खायेंगे. गांव में कुल 180 बीपीएल परिवार हैं. इसके बावजूद सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर बीडीओ व सीओ से कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

हार कर हमलोगों को जिला मुख्यालय में आना पड़ा है. यह कहना है इंदिरा उरांव का.मंगलवार को दिन के 12 बजे चान्हो प्रखंड के हुरहुरी गांव के 100 से अधिक ग्रामीणों ने समाहरणालय के ब्लॉक बी के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व डीलर हाबिल केरकेट्टा के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने कहा कि डीलर द्वारा जो चावल दिया जा रहा है, वह खाने के लायक नहीं है. हड़िया बनानेवाला चावल दे रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत पत्र उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा है. शिकायत पत्र में 71 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

लाभुकों को बायोमीट्रिक सिस्टम से ही अनाज दें: डीसी
रांची. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि प्रयास करें कि लाभुकों को बायोमीट्रिक सिस्टम से ही अनाज मिले. उन्होंने कहा कि हैंड हेल्ड मशीन चलाना अच्छी तरह सीखें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. लाभुकों को लौटना नहीं पड़े. मंगलवार को समाहरणालय के कमरा नंबर 505 में रांची नगर निगम क्षेत्र के 134 डीलरों को प्रशिक्षित किया गया. इसमें सभी डीलरों को हैंड हेल्ड मशीन के बारे में जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि जिन लाभुकों का आधार से लिंक नहीं किया गया है, उन्हें तुरंत जोड़ें. मौके पर एसओआर अशोक कुमार समेत सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी मौजूद थे. सभी डीलरों की 15-15 की टीम बना कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
राशन नहीं मिल रहा है. कभी भी राशन सही तरीके से नहीं दिया जाता है. बार-बार कहने के बावजूद कुछ नहीं होता. जब भी राशन लेने जाते हैं, डीलर कहता है कि अभी राशन नहीं आया है.
पंडी उराईन
राशन के चावल को डीलर द्वारा बेच दिया जाता है. बाजार से खरीद कर चावल देता है, वो भी सड़ा हुआ. विरोध करने पर कहा जाता है कि अच्छे चावल को बेच दिया गया है.
किशु उरांव
कई बार अधिकारियों से इस बारे में शिकायत भी की गयी लेकिन, कुछ नहीं हुआ. आज भी डीलर द्वारा राशन की आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जाती है.
गंदरू उरांव
हाबिल केरकेट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर दी गयी है. हाबिल का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है. इसकी रिपोर्ट भी जिला मुख्यालय को भेज दी गयी है. शिकायत के आधार पर बीडीओ ने जांच की थी. फिलहाल टैगिंग नहीं हो पायी है, जिस वजह से डीलर का लाइसेंस नहीं निर्गत किया जा सका है.
रंजीत कुमार, बीएसओ चान्हो प्रखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें