22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चलेगा स्वच्छता अभियान: डॉ लुईस मरांडी

रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री एवं कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया. प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय पहुंचने के बाद विभागीय सचिव राजीव अरुण एक्का और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों और विभागीय अफसरों के साथ औपचारिक बातचीत की. […]

रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री एवं कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया. प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय पहुंचने के बाद विभागीय सचिव राजीव अरुण एक्का और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों और विभागीय अफसरों के साथ औपचारिक बातचीत की. बाद में मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कल्याण और समाज कल्याण विभाग में काम करने के कई अवसर हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तय योजना आकार के अनुरूप विभागों के बजट की राशि खर्च करें. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण की कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है.
डॉ मरांडी ने कहा कि राज्य के छह जिलों में आइफाड के तहत अनुसूचित जनजाति के विकास के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसमें तेजी लाने की जरूरत है. अन्य योजनाएं खास कर स्कॉलरशिप, साइकिल वितरण, पोशाक वितरण, आवासीय विद्यालयों के पठन-पाठन में गुणवत्ता युक्त सुधार करने पर भी उन्होंने बल दिया. समाज कल्याण और महिला तथा बाल विकास विभाग में पूरक पोषाहार योजना में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण दूर करने लिए कृत संकल्प है.

पूरक पोषाहार के रूप में कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं और धातृ माताओं के बीच माइक्रोन्यूट्रिएंट युक्त पोषाहार के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों और अन्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसका लाभ भी संबंधित पक्ष को मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें