तस्वीर 01 हड़ताल के कारण पिपरवार में खड़े हालपैक डंपरतस्वीर 02 हड़ताल के दौरान आरसीएम साइडिंग में जारी रैक लोडिंग-पहली पाली में 40 व दूसरी पाली में 45 फीसदी कामगार हड़ताल परपिपरवार. कोयला उद्योग में आहूत पांच दिवसीय हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को पिपरवार क्षेत्र में मिलाजुला असर रहा. सुबह से बचरा चार नंबर चौक पर श्रमिक प्रतिनिधि कामगारों से ड्यूटी नहीं जाने की अपील करते देखे गये. विभागीय सूत्रों के अनुसार पिपरवार क्षेत्र में पहली पाली में 40 फीसदी, जबकि दूसरी पाली में 45 फीसदी कामगार हड़ताल पर रहे. हड़ताल समर्थकों ने ट्रांसपोर्टिंग रोड पर जगह-जगह कोयला गिरा कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया था, जिससे सीएचपी/ सीपीपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई दोपहर तक प्रभावित रही. आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई आंशिक रूप से प्रभावित हुई. बचरा साइडिंग से तीन रैक, जबकि आरसीएम साइडिंग से दो रैक कोयला डिस्पैच होने की जानकारी है. अशोक परियोजना में पहली पाली में 29 फीसदी कामगार हड़ताल में रहे. पिपरवार पिट ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में 279 में से 153 कामगार, जबकि दूसरी पाली में 137 में से 85 कामगार हड़ताल पर रहे. पिपरवार एरिया में दूसरी पाली के 420 में से 190 कामगार हड़ताल पर रहे. क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस व सीआइएसएफ जवान दिन भर गश्त लगाते रहे.
….पिपरवार में हड़ताल का मिलाजुला असर….ओके
तस्वीर 01 हड़ताल के कारण पिपरवार में खड़े हालपैक डंपरतस्वीर 02 हड़ताल के दौरान आरसीएम साइडिंग में जारी रैक लोडिंग-पहली पाली में 40 व दूसरी पाली में 45 फीसदी कामगार हड़ताल परपिपरवार. कोयला उद्योग में आहूत पांच दिवसीय हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को पिपरवार क्षेत्र में मिलाजुला असर रहा. सुबह से बचरा चार नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement