एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सचिवों से अपनी पहली पदस्थापना (पोस्टिंग) वाले जिले का दौरा करने और सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सुधार लाने के मकसद से वहां की प्रगति पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक पत्र के मुताबिक, सचिवों से ऐसी यात्राओं पर जाते समय अपने परिवार को साथ ले जाने की सलाह दी गयी है. रिपोर्ट कार्ड को इस महीने के अंत तक दाखिल करना है. सूत्रों ने बताया कि सचिवों से अपने संबंधित जिलों में कम से कम तीन दिन ठहरने और जिला स्तर के अधिकारियों सहित विकास गतिविधियों से जुड़े सभी हितधारकों से मुलाकात करने को भी कहा गया है. सभी सचिवों को भेजे गये पत्र में, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनसे कहा है कि वे ‘अंतर को महसूस’ करें और चालू परियोजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के लिए अगर नीतियों में बदलाव की जरूरत हो, तो इस बारे में सुझाव दें. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने अपनी पहली तैनाती वाले स्थान की यात्रा कर ली है. पत्र में यह भी कहा गया है कि अधिकारियों को राज्य के उस जिले की भी यात्रा करनी चाहिए, जहां वे करीब एक साल पदस्थापित रहे हैं. यह पहल विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने और साथ ही सरकार और जनता के बीच परस्पर संवाद को बढ़ाने के मोदी सरकार के प्रयास का हिस्सा है. एक जनवरी की स्थिति के अनुसार भारत सरकार में 93 सचिव हैं.
BREAKING NEWS
तैनाती वाले जिले की यात्रा करें सचिव : प्रधानमंत्री
एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सचिवों से अपनी पहली पदस्थापना (पोस्टिंग) वाले जिले का दौरा करने और सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सुधार लाने के मकसद से वहां की प्रगति पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक पत्र के मुताबिक, सचिवों से ऐसी यात्राओं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement