कटहल मोड़-अरगोड़ा रोडरांची. कटहल मोड़-अरगोड़ा रोड का निर्माण तो हो गया, लेकिन जाम से अब तक निजात नहीं मिली है. जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करना था. सड़क की मौजूदा चौड़ाई से काफी अधिक चौड़ा करना था. कटहल मोड़ से लेकर लाला लाजपत राय स्कूल गली के आगे तक सड़क चौड़ी हुई, पर इसके आगे चौड़ीकरण का काम नहीं हो सका. विभाग को जमीन ही नहीं मिली. विभाग ने जमीन के लिए जिला भू-अधिग्रहण पदाधिकारी को राशि भी दी थी, लेकिन जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका. चौड़ीकरण होने से तोड़-फोड़ होताअरगोड़ा चौक के पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए काफी तोड़-फोड़ की जरूरत थी. कई लोगों के घरों का हिस्सा टूटता. इसके लिए विभाग ने निशान भी लगा लिया था. बाद में इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वर्तमान स्थिति यह है कि रोज सड़क पर जाम लगता है. दो बड़ी गाडि़यां मुश्किल से इस जगह से गुजर पाती हैं. रोज सुबह तीन-चार घंटे व शाम को इस सड़क पर जाम लगता है. इसी जगह पर सड़क संकीर्ण हो गयी है. विभाग भी नहीं चाहता तोड़-फोड़विभागीय अधिकारी व अभियंता भी नहीं चाहते हैं कि तोड़-फोड़ हो. उनका कहना है कि तोड़-फोड़ से विवाद होगा. ऐसे में योजना लटक जायेगी. जितना काम होता है, उतना ही करा दिया जाये. आमलोगों की भी यही राय है कि बिना तोड़-फोड़ के ही सड़क बनायी जाये. ऐसे में स्थिति जस की तस बनी हुई है.
BREAKING NEWS
ेसड़क बनी, पर नहीं मिली जाम से निजात
कटहल मोड़-अरगोड़ा रोडरांची. कटहल मोड़-अरगोड़ा रोड का निर्माण तो हो गया, लेकिन जाम से अब तक निजात नहीं मिली है. जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करना था. सड़क की मौजूदा चौड़ाई से काफी अधिक चौड़ा करना था. कटहल मोड़ से लेकर लाला लाजपत राय स्कूल गली के आगे तक सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement