फोटो 1. निवर्तमान एसपी से पदभार ग्रहण करते अनीश गुप्ता.फोटो 2. उपस्थित अधिकारी.-नये एसपी अनीश गुप्ता ने पदभार संभाला खूंटी. एसपी कार्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित कर खूंटी के निवर्तमान एसपी सुदर्शन मंडल को विदाई दी गयी. मौके पर श्री मंडल ने कहा कि कम समय के कार्यकाल में सहयोगियों व जनता का काफी प्यार मिला. दिल में ढेरों प्यार व स्नेह लिये जिला से जा रहा हूं. एएसपी ऑपरेशन पीआर मिश्र ने कहा कि कम समय के कार्यकाल में निवर्तमान एसपी ने विभाग को कई बड़ी उपलब्धियां दिलायी. उनके सही नेतृत्व के कारण गत विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से हो सका.रवींद्र कुमार, दीपक शर्मा, अनुदीप सिंह, अजीत सिन्हा व रणवीर सिंह(सभी डीएसपी)ने कहा कि श्री मंडल ने हर समय अधिकारियों का सही नेतृत्व दिया. यही कारण है कि उनके कार्यकाल में छह लैंड माइंस बरामद हुए. वहीं 16 उग्रवादी भी पकड़े गये. इंस्पेक्टर राकेश कुमार व थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने कहा कि सभी ने श्री मंडल के सहयोगी के रूप में काम कर काफी कुछ सीखा है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि श्री मंडल हमेशा एक दिलेर अधिकारी साबित हुए. सारजेंट मेजर मनोज पांडेय ने सम्मान पत्र पढ़ा. मौके पर नये एसपी अनीश गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया. समारोह में धनंजय सिंह, सुरेश प्रसाद, हरिदेव प्रसाद, आराधना सिंह, अहमद अलि, रतिभान राम, इंद्रदेव राम, ज्योति प्रकाश कुजूर, अजीत बाखला, गोईंदा उरांव, सुखलाल राम, मकसूद आलम, संतोष अवस्थी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दिल में ढेरों प्यार व स्नेह लिये जा रहा हूं : सुदर्शन….ओके
फोटो 1. निवर्तमान एसपी से पदभार ग्रहण करते अनीश गुप्ता.फोटो 2. उपस्थित अधिकारी.-नये एसपी अनीश गुप्ता ने पदभार संभाला खूंटी. एसपी कार्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित कर खूंटी के निवर्तमान एसपी सुदर्शन मंडल को विदाई दी गयी. मौके पर श्री मंडल ने कहा कि कम समय के कार्यकाल में सहयोगियों व जनता का काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement