13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटरी के अभाव में यार्ड में खड़े हैं वाहन

गली मोहल्ले में लगा कचरे का अंबारड्राइवर रोजाना हाजिरी बना कर चले जाते हैं13 टाटा एस वाहनों की बैटरी हो गयी थी चोरी तसवीर सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची रांची नगर निगम के 13 टाटा एस वाहनों की बैटरी 24 दिसंबर की रात चोरी हो गयी थी. वाहनों की बैटरी गायब होने को लेकर नगर निगम […]

गली मोहल्ले में लगा कचरे का अंबारड्राइवर रोजाना हाजिरी बना कर चले जाते हैं13 टाटा एस वाहनों की बैटरी हो गयी थी चोरी तसवीर सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची रांची नगर निगम के 13 टाटा एस वाहनों की बैटरी 24 दिसंबर की रात चोरी हो गयी थी. वाहनों की बैटरी गायब होने को लेकर नगर निगम ने अरगोड़ा थाने में एफआइआर भी दर्ज कराया. परंतु अब तक बैटरी की बरामदगी नहीं हुई है. इधर वाहनों में बैटरी नहीं होने से ये वाहन पिछले 10 दिनों से यार्ड में ही खड़े हैं. वाहनों के खड़े रहने का असर राजधानी की सफाई व्यवस्था पर भी पड़ा है. सोमवार को भी राजधानी के थड़पखना, सर्कुलर रोड, पुरानी रांची, बड़ा तालाब के आसपास, पुरुलिया रोड, मिशन रोड व मल्लाह टोली, हिंदपीढ़ी आदि इलाकों में कचरे का उठाव नहीं हुआ. ज्ञात हो कि नगर निगम का टाटा एस वाहन गलियों में जाकर कचरे का उठाव करता है. एक टाटा एस वाहन औसतन प्रतिदिन 10-12 मोहल्लों में जाकर कचरे का उठाव करता है, जो कि अब पूरी तरह से ठप है. वाहनों की बैटरी भले ही चोरी हो गयी हो, परंतु इन वाहनों को चलाने वाले ड्राइवर प्रतिदिन निगम के स्टोर कार्यालय आते हैं. यहां आकर इन ड्राइवरों द्वारा हाजिरी बनायी जाती है, फिर दिन भर बैठ कर शाम को ये घर चले जाते हैं. वाहनों में बैटरी कब तक लगेगी के सवाल पर स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय कहते हैं कि बैटरी खरीदने के लिए फाइल बढ़ायी गयी है. जैसे ही आदेश मिल जायेगा, बैटरी की खरीदारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें