रांची : समाज कल्याण बोर्ड के सहायकों को छठे वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है. अभी भी बोर्ड में कार्यरत सहायकों को 1900 रुपये का ग्रेड पे ही दिया जा रहा है, जबकि छठे वेतनमान में 42 सौ रुपये के ग्रेड पे की अनुशंसा की गयी है. बोर्ड के अलावा विभाग और निदेशालय में कार्यरत सहायकों को पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से संकल्प जारी कर सहायकों को 42 सौ ग्रेड पे देने की बात भी कही गयी थी, पर विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने में गड़बड़ी किये जाने से सहायकों को संशोधित वेतन नहीं मिल पा रहा है. समान पद पर कार्यरत होने के बाद भी सहायकों को 5200-1900-20200 रुपये का वेतनमान दिया जा रहा है. जबकि सचिवालय और निदेशालय में कार्यरत सहायकों को 9300-4200-34800 का वेतनमान मिल रहा है. इस संबंध में कार्यरत कर्मियों ने विभाग के सचिव और अन्य के समक्ष शिकायत कर त्रुटियों को दूर करने की गुजारिश की है. बोर्ड के सहायकों का पद सृजन सितंबर 2010 में ही किया गया था.
BREAKING NEWS
समाज कल्याण बोर्ड के सहायकों को छठा वेतनमान नहीं
रांची : समाज कल्याण बोर्ड के सहायकों को छठे वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है. अभी भी बोर्ड में कार्यरत सहायकों को 1900 रुपये का ग्रेड पे ही दिया जा रहा है, जबकि छठे वेतनमान में 42 सौ रुपये के ग्रेड पे की अनुशंसा की गयी है. बोर्ड के अलावा विभाग और निदेशालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement