विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये सभी टीम मैनेजर्स की मीटिंग बेसिक साइंस भवन में हुई. इसमें पैनल सदस्य के रूप में श्री सैंपसन डेविड, डॉ अभिजीत दत, डॉ़ सतीश चन्द्र गुप्ता, डॉ ए के चौधरी, ए लिंगप्पा , डॉ कमल बोस शामिल थे. बैठक में प्रतिभागियों की सुविधाओं और समस्याओं पर चर्चा की गयी. टीम मैनेजर्स ने स्वीकार किया कि पिछले युवा महोत्सव की तुलना में इस बार की सुविधाएं बेहतर है. बैठक में आठ जनवरी को नुक्कड़ प्रतियोगिता करने पर विचार किया गया. इसमें विजेता टीम को 2000 रुपये नकद इनाम दिया जायेगा. सैंपसन डेविड ने वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय – महोत्सव का आयोजन सिर्फ प्रतियोगिता ही नहीं शांति, विकास और प्रेम का संदेश देना भी है. इलोक्युशन का विषय ”स्वच्छ भारत” रखा गया. स्वर्णिम गाथा का लोकार्पणउद्घाटन सत्र में युवा महोत्सव के इतिहास को समेटता हुआ ‘युवा महोत्सव की स्वर्णिम गाथा’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस पुस्तक में युवा महोत्सव के केंद्र बिंदु सैंपसन डेविड से जुड़ी हुई तमाम बातें तथा विश्व भर में इस पुस्तक पर उभरे विचारों का संकलन है. साथ ही, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एलएन भगत ने प्र्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत की योजना में हिस्सा लेते हुए उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी.
BREAKING NEWS
टीम मैनेजर की बैठक हुई
विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये सभी टीम मैनेजर्स की मीटिंग बेसिक साइंस भवन में हुई. इसमें पैनल सदस्य के रूप में श्री सैंपसन डेविड, डॉ अभिजीत दत, डॉ़ सतीश चन्द्र गुप्ता, डॉ ए के चौधरी, ए लिंगप्पा , डॉ कमल बोस शामिल थे. बैठक में प्रतिभागियों की सुविधाओं और समस्याओं पर चर्चा की गयी. टीम मैनेजर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement