आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को संध्या में क्लासिकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें गोवाहाटी विवि की सोनिका हजारिका ने शास्त्रीय डांस के माध्यम से सेवा भाव को दर्शाया तो वेस्ट बंगाल के विश्वास गोस्वामी ने मणिपुरी डांस कर सबका मन मोह लिया. बीआइटी मेसरा की कोशाली बैनर्जी ने कथक, बीएचयू की पायल दाव ने कथक से क्लासिकल फॉर्म के सभी कला को दर्शाया. कल्याणी विवि की अन्नया बैनर्जी ने भरतनाट्यम पेश किया. प्रतियोगिता में जज के तौर पर मयूरी पटोदकर, बरसा वसु, इंद्राणी बनर्जी रही. प्रतियोगिता में 10 विवि जिसमें बनारस विवि, गोवाहाटी विवि, मणिपुर विवि, रांची विवि, कल्याणी विवि, विद्यासागर विवि, विश्व भारती विवि, वेस्ट बंगाल विवि, बिनोवा भावे विवि के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का संचालन डॉ सीमा प्रसाद ने किया. इसके बाद और फोक/ट्राइबल डांस पेश कर खूब तालियां बटोरी. सभी विवि के स्टूडेंट ने अपनी अपनी लोक कला को नृत्य के माध्यम से पेश किया. देर शाम तक युवाओं का हुजूम आर्यभट्ट सभागार में जुटा रहा.
क्लासिकल डांस में10 विवि ने लिया हिस्सा
आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को संध्या में क्लासिकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें गोवाहाटी विवि की सोनिका हजारिका ने शास्त्रीय डांस के माध्यम से सेवा भाव को दर्शाया तो वेस्ट बंगाल के विश्वास गोस्वामी ने मणिपुरी डांस कर सबका मन मोह लिया. बीआइटी मेसरा की कोशाली बैनर्जी ने कथक, बीएचयू की पायल दाव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement