Advertisement
एकजुटता के लिए जाने जाते हैं मैथिल : सीपी सिंह
मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलेगा जेपीएससी में स्थान दिलाने की कोशिश होगी रांची : मैथिली भाषा-भाषी अपनी एकजुटता के लिए जाने जाते हैं. आज हमें यह प्रत्यक्ष देखने को मिली. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने झारखंड मिथिला मंच के कैलेंडर का रविवार को लोकार्पण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि […]
मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलेगा
जेपीएससी में स्थान दिलाने की कोशिश होगी
रांची : मैथिली भाषा-भाषी अपनी एकजुटता के लिए जाने जाते हैं. आज हमें यह प्रत्यक्ष देखने को मिली. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने झारखंड मिथिला मंच के कैलेंडर का रविवार को लोकार्पण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा व जेपीएससी में उसे हर संभव स्थान दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा. हटिया विधायक नवीन जायसवाल व कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि वे भी उनकी मांगों को पूरा कराने में हर संभव सहयोग करेंगे.
इस अवसर पर कविता पाठ का भी आयोजन किया गया. डॉ सिया राम झा सरस, डा नंदिनी पाठक, मिथिलेश मिश्र, केके झा ने भाषा साहित्य पर चर्चा की और कविता पाठ किया. गोल्डी और निधी ने गोसाउनिक गीत ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनि, पशुपति भामिनी माया’ गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिव चंद्र झा ने की. संचालन डॉ कृष्ण मोहन झा ने किया. कार्यक्रम में श्रीपाल झा, छतर सिंह, कौलेश्वर यादव, दुर्गा शंकर झा, हिमांशु शेखर टीबू, दुर्गा शंकर झा, अरविंद झा, आर सी चौधरी, विमल झा, ब्रह्मानंद झा, संतोष झा, जय नारायण झा, सुरेश मल्लिक, प्रदीप कुमार, कमल झा, किशुन, कमलदेव मिश्र, पंडित मोहन झा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लोगों ने माछ-भात का सामूहिक लुत्फ उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement