रांची: युवा आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार और दो अन्य सदस्यों को झारखंड सरकार ने नोटिस जारी किया. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव वंदना डाडेल द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जांच के दौरान उनके मनोनयन के संबंध में त्रुटियां पायी गयी हैं. चंद्रभूषण कुमार की योग्यता एवं अर्हता झारखंड युवा आयोग की नियमावली के अनुरूप नहीं है. वे अध्यक्ष पद के योग्य नहीं हैं.
श्री कुमार से एक माह के अंदर बताने को कहा गया है कि क्यों नहीं उनका मनोनयन रद्द किया जाये. नोटिस का जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की बात भी कही गयी है. नोटिस में कहा गया है कि नियमावली के मुताबिक 40 वर्ष तक आयु के वैसे व्यक्ति को युवा आयोग का अध्यक्ष या सदस्य मनोनीत किया जा सकता है, जो झारखंड के निवासी हो और विकास के क्षेत्र में पांच वर्षो से लगातार काम कर रहे हों.
चंद्रभूषण कुमार द्वारा समर्पित आवेदन में उन्होंने अपना जन्म स्थान तो रांची बताया है, लेकिन इसके समर्थन में कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं कराया है. इसके अलावा पिछले पांच वर्षो के दौरान युवाओं की उन्नति के लिए किसी विशिष्ट कार्यक्रम से संबंधित कोई स्पष्ट प्रमाण भी नहीं दिया गया है.