फोटो—सुनीलश्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गयासंवाददाता, रांचीगुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने रातू रोड श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया. सुबह दस बजे दीवान सजाया गया. लुधियाना से आये रागी जत्था के भाई बलप्रीत सिंह जी एवं साथियों द्वारा शबद गायन किया गया. मुख्य गं्रथी ज्ञानी जेवेंदर सिंह जी ने कथा का वाचन किया. उन्होंने गुरु की महिमा का बखान किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला. प्रकाश पर्व पर पढ़े चौपाई का सामूहिक अरदास किया गया. आनंद साहिब के पाठ एवं अरदास के साथ दीवान की समाप्ति हुई. दोपहर दो बजे गुरु का अटूट लंगर चला, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सभा के सचिव ने श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह एवं सुनीता देवी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.शबद गायन किया गयालुधियाना से आये भाई बलप्रीत सिंह जी ने जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावै… एवं कर किरपा तरे गुण गावां…आदि शबद का गायन किया. स्त्री सत्संग सभा की ओर से शबद वाहो वाहो गोविंद जी… का गान किया गया, जिसमें गीता कटारिया, बबली, शीतल मुंजाल, नीता मिढ़ा, इंदू पपनेजा एवं रेशु गिरधर शामिल थीं. रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियांे ने मन में राम नामां जाप… एवं मोहन सब ते ऊंचा… शबद का गायन किया. लंगर की सेवा में अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, चरणजीत मुंजाल, विनोद सुखीजा, हरीश मिढ़ा, कंवलजीत मिढ़ा, मनीष गिरधर, मोहन काठपाल, हरदाल दास पपनेजा, भगत सिंह, बसंत काठपाल, प्रेम मिढ़ा, पुरुषोत्तम सरदाना, लक्ष्मण अरोडा आदि का सहयोग रहा.
वाहो वाहो गोविंद जी…
फोटो—सुनीलश्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गयासंवाददाता, रांचीगुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने रातू रोड श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया. सुबह दस बजे दीवान सजाया गया. लुधियाना से आये रागी जत्था के भाई बलप्रीत सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement