रांची : चुटिया स्थित रेलवे कॉलानी, रामनगर निवासी आरपीएफ के पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश दुबे के घर पांच नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार की देर रात 2.30 बजे डाका डाला और 38.5 हजार नगद समेत साढ़े तीन लाख के जेवरात ले गये. साथ ही घर का सारा सामान उलट-पलट दिया. इस संबंध में सुरेश दुबे ने शुक्रवार को चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने पर चुटिया पुलिस और डीएसपी पीएन सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डॉग स्क्वाइड और एफएसएल की टीम भी पहुंची.
अपराधी गेट और दीवार फांद कर घुसे और घर के दरवाजे का लॉक रड से तोड़ा. चार अपराधी घर के अंदर घुसे और और एक बाहर पहरेदारी करता रहा. अंदर घुसते अपराधियों ने सुरेश दुबे और उनकी पत्नी शांति दुबे को पिस्तौल का भय दिखा कर बाथरूम में बंद कर दिया. उसके बाद वे ऊपरवाले कमरे में गये, जहां श्री दुबे के दो मेहमान ठहरे हुए थे. उन्हें भी कब्जे में कर लिया. अपराधी पिस्तौल, भुजाली और रड से लैस थे.
50 लाख व चाबी मांग रहे थे
लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने सुरेश दुबे से 50 लाख नकद और नयी बोलेरो की चाबी मांगी. चाबी ढूंढने के चक्कर में उन्होंने बेड के सभी गद्दे काट दिये. पुलिस को शक कि घटना में श्री दुबे के किसी करीबी व्यक्ति का हाथ है.
शराब पीकर समय बिताया
अपराधियों ने सुरेश दुबे के पुत्र ज्योति प्रकाश दुबे उर्फ पप्पू के कमरे में रखी महंगी शराब भी पी. जब सुरेश दुबे ने कहा कि अब तो सब ले लिये हो, जाओ. हम शोर नहीं मचायेंगे. इस पर अपराधियों ने कहा कि अभी ट्रेन का टाइम नहीं हुआ है. साथ ही उनसे जबरन घर के पूजा घर में कसम खिलायी कि वे लोग इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं देंगे.
स्टेशन तक गया डॉग स्क्वाइड
स्टेशन के बगल में पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट का निवास है. जांच करने पहुंचा डॉग स्क्वाइड स्टेशन तक गया. पहले फुट ब्रीज के नीचे रुका. उसके बाद प्लेटफार्म नंबर चार और पांच तक गया. एक ट्रेन में भी चढ़ा.