हरमू में सरना युवा सम्मेलन का आयोजनतसवीर अमित दास देंगेसंवाददाता @ रांचीरांची. बाहरी संस्कृति के प्रभाव की वजह से आदिवासियों ने हीन भावना आ रही है. पर इस हीन भावना से ऊपर आना होगा आदिवासियों को अपने संघर्षशील इतिहास एवं समृद्ध संस्कृति पर गर्व करना होगा. उक्त बातें विश्वनाथ तिर्की ने रविवार को हरमू पानी टंकी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सरना युवा सम्मेलन में कही. सरना युवाओं के बीच नेतृत्व क्षमता के विकास और आदिवासी समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर यह सम्मेलन सरना युवा शक्ति के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. बरखा लकड़ा ने कहा कि पिछले कुछ समय में आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति खराब हो रही हैं. उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इन घटनाओं के खिलाफ सख्ती से पेश आना होगा. ओडि़शा से आये महादेव ने कहा कि ओडि़शा में भी नशे के खिलाफ समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर जोर देकर ही समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम हो सकता है. संतोष तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज की पारंपरिक व्यवस्थाएं कमजोर हो रही हैं उन्हें फिर से मजबूत बनाने की दिशा में काम करना होगा. हजारीबाग से आये भावेश मुर्मू ने कहा कि नयी पीढ़ी को अपनी भाषा व रीति रिवाजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. जिला स्तरीय कमेटी का गठनइस अवसर पर भाषा व संस्कृति के संरक्षण के लिए जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें राजेंद्र भगत, सरोज कुमार लकड़ा, राजेश लिंडा, संजय कुजूर, जीतू उरांव, बरखा लकड़ा एवं सरना नवयुवक संघ ओडिशा के सदस्यों को रखा गया है.
BREAKING NEWS
अपने संघर्षशील इतिहास पर गर्व करें आदिवासी विश्वनाथ तिर्की
हरमू में सरना युवा सम्मेलन का आयोजनतसवीर अमित दास देंगेसंवाददाता @ रांचीरांची. बाहरी संस्कृति के प्रभाव की वजह से आदिवासियों ने हीन भावना आ रही है. पर इस हीन भावना से ऊपर आना होगा आदिवासियों को अपने संघर्षशील इतिहास एवं समृद्ध संस्कृति पर गर्व करना होगा. उक्त बातें विश्वनाथ तिर्की ने रविवार को हरमू पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement