21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ती कीमत में दो सिम वाला स्मार्टफोन है लावा इजी 932

फोटो….फोल्डर..में…है…लावा इजी 932यदि आपको सस्ती कीमत में दो सिम वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो लावा इजी 932 बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह शानदार फीचर वाला बेहतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे 11989 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. यह एंड्रॉयड वी 4.3 जेलीबीन ओएस पर काम करता है. सीडीएमए और जीएसएम […]

फोटो….फोल्डर..में…है…लावा इजी 932यदि आपको सस्ती कीमत में दो सिम वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो लावा इजी 932 बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह शानदार फीचर वाला बेहतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे 11989 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. यह एंड्रॉयड वी 4.3 जेलीबीन ओएस पर काम करता है. सीडीएमए और जीएसएम सिम सपोर्ट वाला लावा इजी932 एक 3जी स्मार्टफोन है. यह 2जी नेटवर्क पर भी काम करता है. कंपनी ने इसमें 5 इंच की आइपीएस डिस्पले स्क्र ीन, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है. इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. 2000 एमएएच की बैटरी है. इसके अलावा ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, वाय-फाय और 3.5 एमएम ऑडियो जैक तथा एफ एम रेडियो दिये गये हैं. कीमत : 11989 रुपयेओएस : एंड्रॉयड वी 4.3 जेलीबीनडिस्पले : 5 इंचप्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्ट्जबैटारी : 2000 एमएएचरैम : 1 जीबीकैमरा : 5 मेगापिक्सल (पीछे), .3 मेगापिक्सल (फ्रंट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें