25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीयर की बोतल पर गांधी का चित्र

अमेरिकी कंपनी ने माफी मांगी एजेंसियां, हैदराबाद/वाशिंगटनबीयर के डिब्बे और बोतल पर महात्मा गांधी का चित्र छापे जाने को लेकर एक अमेरिकी कंपनी के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत में एक याचिका दायर की गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने राष्ट्रपिता का अपमान किया है. इसके बाद अमेरिकी कंपनी ने माफी […]

अमेरिकी कंपनी ने माफी मांगी एजेंसियां, हैदराबाद/वाशिंगटनबीयर के डिब्बे और बोतल पर महात्मा गांधी का चित्र छापे जाने को लेकर एक अमेरिकी कंपनी के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत में एक याचिका दायर की गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने राष्ट्रपिता का अपमान किया है. इसके बाद अमेरिकी कंपनी ने माफी मांग ली है. कनेक्टीकट आधारित न्यू इंग्लैंड ब्रूइंग कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसका इरादा शांति दूत के प्रति सम्मान व्यक्त करने का था और गांधी की पौत्री एवं पौत्र लेबल के लिए उसकी प्रशंसा कर चुके हैं. बीयर ब्रांड का नाम ‘गांधी बॉट’ है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें अमेरिकन हॉप्स की तीन किस्म की बीयर का मिश्रण है. सुंकारी जनार्दन नाम के वकील ने मेट्रापॉलिटन मजिस्ट्रेट, साइबराबाद के समक्ष याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि शराब के डिब्बे पर गांधी की तसवीर और राष्ट्रपिता का विवरण अत्यंत निंदनीय और भारतीय कानूनों के तहत दंडनीय है. याचिका में कहा गया है कि यह प्रीवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 और भादंसं की धारा 124 के तहत आनेवाले अपराध के बराबर है. याचिका की सुनवाई सोमवार को होगी. कोटयदि भारत के लोग हमारे गांधी-बॉट लेबल को अपमानजनक मानते हैं, तो हम माफी मांगते हैं. हमारा इरादा किसी का अपमान करने का नहीं है, बल्कि हम एक ऐसे व्यक्ति को सम्मान देना और याद करना चाहते हैं, जिसका हम काफी आदर करते हैं. मैट वेस्टफाल, न्यू इंग्लैंड ब्रूइंग कंपनी की भागीदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें