तौर तरीके को इसी सप्ताह अंतिम रूप दे सकती है सरकारएजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार विभिन्न बैंडांे में स्पेक्ट्रम की नीलामी के ज्यादातर तौर-तरीकों को इसी सप्ताह अंतिम रूप दे सकती है. स्पेक्ट्रम नीलामी 23 फरवरी को की जानी है. अंतर मंत्रालयी समिति, दूरसंचार आयोग बुधवार को होनेवाली बैठक मंे 3जी स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य को अंतिम रूप दे सकता है. वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल इसी सप्ताह के शुरू मंे 800, 900 व 1,800 मेगाहर्ट्ज मंे स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य पर फैसला कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि 3जी सेवाआंे के लिए इस्तेमाल होनेवाले 2,100 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य को अंतिम रूप देने के लिए दूरसंचार आयोग की बैठक बुधवार को होगी. एक अन्य सूत्र ने कहा कि मूल्य को कैबिनेट की मंजूरी के बाद दूरसंचार विभाग आवेदन आमंत्रित करने के नोटिस (एनआइए) के जरिये नीलामी का ब्योरा जारी करेगा.ट्राइ द्वारा 3जी के लिए सुझाया गया मूल्य2100 मेगाहर्ट्जङ्म2,720 करोड़/मेगाहर्ट्ज2010 में ऑपरेटरों द्वारा किये गये भुगतान से करीब 19 फीसदी कम1800 मेगाहर्ट्जङ्म2,138 करोड़/मेगाहर्ट्ज900 मेगाहर्ट्जङ्म3,004 करोड़/मेगाहर्ट्जसीएमडीए ऑपरेटरों के लिए800 मेगाहर्ट्जङ्म3,104 करोड़/मेगाहर्ट्जसरकार को उपलब्ध स्पेक्ट्रम की नीलामी से ङ्म9,355 करोड़ मिलने की उम्मीदरक्षा मंत्रालय द्वारा खाली किये जाने के बाद होनेवाली 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार को 5,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद
BREAKING NEWS
स्पेक्ट्रम नीलामी 23 को
तौर तरीके को इसी सप्ताह अंतिम रूप दे सकती है सरकारएजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार विभिन्न बैंडांे में स्पेक्ट्रम की नीलामी के ज्यादातर तौर-तरीकों को इसी सप्ताह अंतिम रूप दे सकती है. स्पेक्ट्रम नीलामी 23 फरवरी को की जानी है. अंतर मंत्रालयी समिति, दूरसंचार आयोग बुधवार को होनेवाली बैठक मंे 3जी स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य को अंतिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement