रांची: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार को पुलिस अफसरों और विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, इसके तहत अब मेन रोड में रोजाना सिर्फ 150 रिक्शे ही चलेंगे. इनका चयन लॉटरी से होगा. पीक आवर में यहां रिक्शों व ठेलों का परिचालन बंद रहेगा. ऑटोवालों को भी अब परिचालन के लिए पुलिस से टोकन लेना पड़ेगा.
डीजीपी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए रांची डीआइजी को कमेटी का गठन करने के लिए कहा गया है. कमेटी एक हफ्ते में रिपोर्ट देगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डीजीपी ने प्रभारी ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे दुकान लगानेवालों और सड़क किनारे गाड़ी लगानेवालों के खिलाफ अभियान चलायें.
बैठक में चैंबर, बस ऑनर एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, डीजल-पेट्रोल ऑटो, फुटपाथ दुकानदार संघ के पदाधिकारियों ने सुझाव दिये. चैंबर के उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चैंबर ने पहले भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ब्लू प्रिंट प्रशासन को सौंपा है. लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि पुलिस, प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी एक साथ नहीं बैठते. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने भी विचार रखे.
बैठक में एडीजी रेजी डुंगडुंग, एडीजी एसएन प्रधान, आइजी सीआइडी संपत मीणा, डीआइजी जैप सुमन गुप्ता, डीआइजी कार्मिक रिचर्ड लकड़ा, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, नगर निगम के सीइओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.