रांची: पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के व्यवसायी के साथ मारपीट करने और रंगदारी लेने के आरोप में गिरफ्तार जोड़ा तालाब निवासी अजय राम और दौलत राम को शनिवार को जेल भेज दिया.
इस संबंध में उनके खिलाफ बरियातू थाना में जेवर व्यवसायी रोशन कुमार ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार घटना गत शुक्रवार रात की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि व्यवसायी रोशन कुमार सोनी की दुकान इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में है.
उक्त स्थल पर दोनों युवक पहुंचे और किसी बात को लेकर रोशन कुमार से मारपीट करने लगे. कुछ देर के बाद दोनों ने दुकान के काउंटर में रखे हुए 5500 रुपये ले लिया, यह कहते हुए की रंगदारी की रकम है. व्यवसायी रोशन कुमार ने उन्हें मना भी किया पर दोनों नहीं माने. बाद में इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों से पुलिस पूछताछ भी की थी.