नयी दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली को एक ‘ग्लोबल सिटी’ के रूप में विकसित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय राजधानी में भीड़-भाड़ कम करने के लिए देश का पहला ‘स्मार्ट सिटी’ यहां स्थापित किया जायेगा जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. नायडू ने कहा, ‘हम दिल्ली को वैश्विक शहर बनाना चाहते हैं, जिसमें लंदन या सैन फ्रांसिस्को जैसे अन्य वैश्विक शहरों की तरह सभी नयी तथा आधुनिक सुविधाएं मौजूद हों. हम यहां डिस्नीलैंड या यूनीवर्सल स्टूडियोज की तरह विश्वस्तर के मनोरंजन स्थल बनाना चाहते हैं.’ नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार ने सौ ‘स्मार्ट सिटी’ बसाने की योजना बनायी है. स्पेन के बार्सिलोना शहर ने इस दिशा में हमारे प्रयासों में तकनीकी मदद का वादा किया है.’ मंत्री शनिवार को डीडीए द्वारा उसके मुख्यालय में ‘आवासीय योजना 2014’ की आवंटन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू करने के लिए आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे. उधर, दिल्ली को विश्वस्तर के शहर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से सरकार ने नयी शहरी नीतियों को राष्ट्रीय राजधानी में रहनेवाले लोगों की नयी महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण अधिनियम (डीडीए कानून) में संशोधन करने की योजना बनायी है. इस मामले पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की गयी है.
दिल्ली में बनेगा पहला स्मार्ट सिटी : नायडू
नयी दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली को एक ‘ग्लोबल सिटी’ के रूप में विकसित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय राजधानी में भीड़-भाड़ कम करने के लिए देश का पहला ‘स्मार्ट सिटी’ यहां स्थापित किया जायेगा जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. नायडू ने कहा, ‘हम दिल्ली को वैश्विक शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement