मछली घर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनलस्सी पीयो प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लियातसवीर सुनील गुप्ता की रांची. एक्वा वर्ल्ड मछली घर की तरफ से आयोजित किये जा रहे कार्निवाल 2015 में सातवें दिन भी लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. शनिवार को आये लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र था स्नो फॉल विंटर फैशन शो. जिसका आयोजन जिम्मी मॉडल्स ग्रुप के द्वारा किया गया. मारवाड़ी कॉलेज फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा डिजाइन किये गये परिधानों को पहन कर मॉडलों ने रैंप पर कैटवॉक किया. बच्चों ने टैटू कंपीटीशन में भाग लिया. महिलाओं ने कूकिंग प्रतियोगिता में काफी संख्या में भाग लिया. इसके अतिरिक्त आंटी नंबर वन में महिलाओं ने ओह वोमनिया.., गीत की धुन पर कैटवॉक किया. लस्सी पीयो प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में पार्क प्रबंधन के निदेशक प्रतुल शाहदेव, राजीव कुमार सिंह, अहसन अली, सत्य प्रकाश, श्याम, संजय, विशाल, राजेंद्र प्रसाद, हिना, अनु, अंकुर आदि उपस्थित थे. ये रहे कार्यक्रमों के विजेता: टैटू कंपीटीशन : सिद्धार्थ प्रथम, अरशद खान द्वितीय व आदित्य तृतीय. जैम शो : रीता प्रथम ओह वोमनिया : निर्मला प्रथम, द्वितीय शशि, प्रतीक्षा तृतीय आज के कार्यक्रम: 10.30 बजे गोलमाल है भाई सब गोलमाल है12 बजे जैम शो 1.30 बजे हेल्थी बेबी शो तीन बजे गोलगप्पा खाओ प्रतियोगिता चार बजे बंपर हॉउजी साढ़े पांच बजे बेस्ट आउटफीट कंपीटिशन(थीम-ब्लैक कलर )साढ़े छह बजे बैंग-बैंग ग्रुप डांस प्रतियोगिता साढ़े सात बजे समापन समारोह
फैशन शो देखने उमड़ी भीड़
मछली घर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनलस्सी पीयो प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लियातसवीर सुनील गुप्ता की रांची. एक्वा वर्ल्ड मछली घर की तरफ से आयोजित किये जा रहे कार्निवाल 2015 में सातवें दिन भी लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. शनिवार को आये लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement