इंदौर. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गंगा सफाई अभियान जोरों पर जारी होने की जानकारी देते हुए दावा किया कि पांच साल में गंगा नदी का रूप और रंग बदल जायेगा और इसकी धारा अविरल और स्वच्छ होगी. गंगा नदी के बाद इस योजना में बाकी नदियों को भी शामिल किया जायेगा. जावड़ेकर ने कहा गंगा सफाई अभियान जोरों पर है. उन्होंने कहा कि गंगा में जल प्रदूषण को देखने के लिए अत्यंत प्रदूषणकारी श्रेणी के 17 तरह के उद्योगों को चिह्नित किया गया है. इस तरह के करीब 3206 ऐसे उद्योगों को अपने पानी और धुंआ उत्सर्जित करनेवाले स्थान पर चौबीसांे घंटे प्रदूषण का स्तर मापनेवाला सिस्टम 31 मार्च तक लगाने के आदेश जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण और वन विभाग की अनुमतियां अब ऑन लाइन दी जा रही हैं तथा इस व्यवस्था में 900 से अधिक आवेदन निर्धारित समय से चल रहे हैं. इसमें आवेदक अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकता है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय राज्यों में वनीकरण को गति देने के लिए करीब 33,000 करोड़ रुपये राज्यों को आवंटित करने जा रहा है. उच्चतम न्यायालय से इस संबंध में अनुमति मिलते ही यह अतिरिक्त धनराशि राज्यों को आवंटित की जायेगी.
BREAKING NEWS
पांच साल में अविरल व स्वच्छ होगी गंगा : जावड़ेकर
इंदौर. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गंगा सफाई अभियान जोरों पर जारी होने की जानकारी देते हुए दावा किया कि पांच साल में गंगा नदी का रूप और रंग बदल जायेगा और इसकी धारा अविरल और स्वच्छ होगी. गंगा नदी के बाद इस योजना में बाकी नदियों को भी शामिल किया जायेगा. जावड़ेकर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement