एचपी कंपनी एक ऐसा टेबलेट बाजार में उतारी है, जिसे लेपटॉप के रूप में भी काम में लिया जा सकता है. कंपनी इस टेबलेट को एचपी स्ट्रीम 8 नाम से लेकर आयी है. इसकी सबसे खास बात इसमें की-बोर्ड का अटैच होना है जिसके चलते इसे टेबलेट और लेपटॉप दोनों रूप में काम में लिया जा सकता है. दूसरी खास बात ये है कि लेपटॉप के रूप में काम लेने पर भी इसमें की-बोर्ड टच दोनों तरह से किया जा सकता है. इसमें 8 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्र ीन दी गयी है. शानदार परफॉरमेंस के लिए 1.8 इंच गीगाहर्टज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई जबकि एक्सटनरल मेमोरी के तौर 32जीबी तक का माइक्र ोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसे 16990 रुपये की कीमत में उतारा है. इसमें 5 एमपी कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है, जबकि फ्रंट में 2 एमपी कैमरा लगा है. इनसे वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अलावा वीडियो चैटिंग की जा सकती है. यह एक 3जी टेबलेट है जिसमें 2 सिम लगता है. 4000 एमएएच की बैटरी से लैस इस टेबलेट में वाय-फाय और 3जी के अलावा यूएसबी 2.0 तथा ब्लूटुथ 4.0 दिये गये हैं. इस टेबलेट में जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, जी-सेंसर, इंटरनल स्पीकर तथा माइक्र ोफोन आदि दिये गये हैं. कीमत : 16990 रुपयेबैटरी : 4000 एमएएचस्क्रीन : 8 इंचप्रोसेसर : 1.8 इंच गीगाहर्ट्जमेमोरी : 32 जीबीकैमरा : पांच एमपी (पीछे), दो एमपी (फं्रट)
BREAKING NEWS
एचपी स्ट्रीम 8 : इस टेबलेट में की बोर्ड है अटैच
एचपी कंपनी एक ऐसा टेबलेट बाजार में उतारी है, जिसे लेपटॉप के रूप में भी काम में लिया जा सकता है. कंपनी इस टेबलेट को एचपी स्ट्रीम 8 नाम से लेकर आयी है. इसकी सबसे खास बात इसमें की-बोर्ड का अटैच होना है जिसके चलते इसे टेबलेट और लेपटॉप दोनों रूप में काम में लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement