Advertisement
चितरपुर दुष्कर्म मामले की जांच डीजीपी करेंगे
रांची : रामगढ़ के चितरपुर में दो होटल मालिक व अन्य द्वारा दो युवतियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीजीपी राजीव कुमार से बात की. डीजीपी से कहा कि वह खुद मामले की जांच पर नजर रखें […]
रांची : रामगढ़ के चितरपुर में दो होटल मालिक व अन्य द्वारा दो युवतियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीजीपी राजीव कुमार से बात की. डीजीपी से कहा कि वह खुद मामले की जांच पर नजर रखें और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द अदालत में चाजर्शीट दाखिल करायें और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले त्वरित सुनवाई करवा कर सजा दिलवायें.
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से कहा है कि दुष्कर्म की दो पीड़िता में से एक की मौत हो चुकी है. प्रशासनिक स्तर से मृतक के परिजनों को जो सरकारी सहायता दी जाती है, उसे दिलायें. इसमें विलंब न हो इसके लिए रामगढ़ के डीसी को जरुरी निर्देश दें. उल्लेखनीय है कि पिछले माह चितरपुर में होटल मालिक के द्वारा दो युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दुष्कर्म की शिकार दोनों युवतियों को इलाज के लिए रांची लाने के क्रम में एक की मौत हो गयी थी. मामले को दबाने की कोशिश भी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement