19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाकों में पेड़ गिरे बिजली तार क्षतिग्रस्त

बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित नामकुम व टाटीसिलवे में 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रातू के काठीटांड़ के पास तार गिरने से दिन भर गुल रही बिजली रांची : रांची में बारिश आरंभ होते बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. कई इलाकों में 12 से 15 घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं, कई स्थानों […]

बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित
नामकुम व टाटीसिलवे में 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल
रातू के काठीटांड़ के पास तार गिरने से दिन भर गुल रही बिजली
रांची : रांची में बारिश आरंभ होते बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. कई इलाकों में 12 से 15 घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं, कई स्थानों पर पेड़ गिरने की वजह से तार टूटे और बिजली बाधित रही. देर रात तक गड़बड़ी ठीक करने का प्रयास बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा था. रांची को फुल लोड बिजली आपूर्ति की जा रही थी, इसके बावजूद आपूर्ति लाइन बाधित होने की वजह से बिजली व्यवस्था बाधित रही.
33 केवी नामकुम सब स्टेशन से दिन के 11 बजे से ही बिजली आपूर्ति बाधित थी. 33 केवी इंस्युलेटर ब्रस्ट हो गया था, जिसे ठीक किया गया. फिर सब स्टेशन का पोस्ट इंस्युलेटर ब्रस्ट कर गया. जिस कारण नामकुम व टाटीसिलवे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित थी. इस दौरान लोअर चुटिया, नामकुम बाजार, लोवाडीह, नामकुम स्टेशन, सदाबहार चौक, केतारीबगान, नामकुम प्रखंड, टाटीसिलवे, रामपुर व आसपास के इलाकों में समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बाधित थी.
इसी तरह रातू के काठीटांड़ में बिजली का तार गिर जाने से दिन भर बिजली गुल रही. देर शाम बिजली आपूर्ति शुरू हुई भी, तो न्यू पिर्रा इलाके में फेज उड़े रहने से रातभर बिजली की आपूर्ति बाधित ही रही.
प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप 11 केवी रातू रोड फीडर इलाके में पेड़ गिर जाने की वजह से तार टूट गये. जिस कारण मेट्रो गली, लाह कोठी, कब्रिस्तान रोड, खादगढ़ा, रातू रोड व आसपास के इलाकों में पांच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. 11 केवी पुंदाग फीडर पर पेड़ गिरने से तार टूट गये. जिस कारण पुंदाग व आसपास के इलाकों में लगभग आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. 11 केवी अरगोड़ा फीडर से भी दिन भर में पांच से सात घंटे तक बिजली काटे जाने की शिकायत मिली है. मणिटोला नीम चौक में डिस्क इंस्युलेटर पंर होने से साकेत नगर समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति चार से पांच घंटे तक बाधित रही. मेकन सब स्टेशन से बीती रात 10 बजे से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही, जो लगभग 14 घंटे बाद दिन के 12 बजे आरंभ हुई. कांके सब स्टेशन से बीती रात नौ बजे से शुक्रवार के दिन के तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली का आना-जाना लगा रहा. अरगोड़ा व हरमू के इलाकों में भी दिन में दो से तीन घंटे तक बिजली काटे जाने की शिकायत मिली है.
क्या कहते हैं जीएम
गुरुवार को जहां भी समस्या थी, उसे ठीक कर लिया गया है. शुक्रवार को कहीं-कहीं लोकल फॉल्ट के कारण बिजली बाधित हुई है. उसे ठीक कर लिया गया है. शाम तक रांची में बिजली आपूर्ति सामान्य है.
ओपी अंबष्ठ, जीएम रांची एरिया बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें