रांची: मौसीबाड़ी में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ को विशेष भोग लगाया गया. शाम 4.30 बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की विशेष पूजा की गयी. मंदिर के पुजारी ब्रजमोहन मिश्र ने बताया कि भगवान शुक्रवार को मुख्य मंदिर चले जायेंगे.
भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद आरती हुई और पट बंद कर दिया गया. वहीं शुक्रवार को घुरती रथ यात्रा निकाली जायेगी और भगवान नौ दिन मौसीबाड़ी रहने के बाद मुख्य मंदिर लौटेंगे. मौसीबाड़ी में सुबह छह बजे से लेकर ढाई बजे तक भगवान की पूजा-अर्चना होगी.
दोपहर 2.31 बजे से सभी विग्रहों को एक-एक कर रथारूढ़ किया जायेगा, जो दिन के तीन बजे तक चलेगा. दोपहर 3.01 बजे से शाम 4.00 बजे तक विशेष पूजा व आरती होगी. शाम 4.01 बजे रथ मौसीबाड़ी से रथ प्रस्थान करेगा. शाम 5.00 पांच बजे रथ मुख्य मंदिर पहुंचेगा.