25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा वाटर ग्रिड के लिए दोबारा आवेदन मंगायें : अपर मुख्य सचिव

पीएफआर बना कर आवेदन मंगाने का निर्देशइस माह में ही निविदा आमंत्रित कर कार्रवाई शुरू होगीगोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा और पाकुड़ जिले में ग्रिड से मिलेगा लोगों को पानीवरीय संवाददाता, रांचीगंगा नदी के पानी को गांवों और शहरों तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गयी है. गंगा वाटर ग्रिड की संचिका […]

पीएफआर बना कर आवेदन मंगाने का निर्देशइस माह में ही निविदा आमंत्रित कर कार्रवाई शुरू होगीगोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा और पाकुड़ जिले में ग्रिड से मिलेगा लोगों को पानीवरीय संवाददाता, रांचीगंगा नदी के पानी को गांवों और शहरों तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गयी है. गंगा वाटर ग्रिड की संचिका दोबारा छह महीने के बाद खोली गयी है. योजना के तहत गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़ जिले की आबादी को पीने का पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख डीडी शर्मा को इस माह में प्री फिजिब्लिटी रिपोर्ट (पीएफआर) और रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) डॉक्यूमेंट तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के लिए 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन और ग्रामीण इलाकों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन के आधार पर पीने के पानी की आवश्यकता अनुरूप रिपोर्ट तैयार की जाये. उन्होंने एक वर्ष पहले बनी पीएफआर रिपोर्ट को संशोधित करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा है कि साहेबगंज से लेकर कोडरमा जिले तक गंगा नदी का पानी लाना संभव नहीं है.क्या-क्या होगा गंगा वाटर ग्रिड निर्माण मेंप्रस्तावित गंगा वाटर ग्रिड निर्माण में सलाहकार की नियुक्ति की जायेगी. सलाहकार कंपनी से सरकार संबंधित जिलों में टोपोग्राफिकल सर्वेक्षण, जियो हाइड्रोलाजिकल सर्वे, जियो टेक्निकल जांच और ऑनलाइन मानिटरिंग व्यवस्था को पूरा करने का काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें