Advertisement
चार सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत, छह घायल
तोरपा में दो बाइक टकराई, प्रोफेसर समेत दो की मौत तोरपा : तोरपा थाना क्षेत्र के हिल चौक के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा के प्रोफेसर विक्सल बाड़ा सहित दो लोगों की मौत हो गयी़ मरनेवालों में खूंटी के मार्टिन बंगला निवासी जेम्स पूर्ति भी शामिल हैं. इस हादसे में […]
तोरपा में दो बाइक टकराई, प्रोफेसर समेत दो की मौत
तोरपा : तोरपा थाना क्षेत्र के हिल चौक के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा के प्रोफेसर विक्सल बाड़ा सहित दो लोगों की मौत हो गयी़ मरनेवालों में खूंटी के मार्टिन बंगला निवासी जेम्स पूर्ति भी शामिल हैं. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में तोरपा हाता निवासी सुनील बाड़ा व जोन गुड़िया शामिल हैं.
दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर विक्सल बाड़ा अपने चचेरे भाई सुनील बाड़ा व पड़ोसी जोन गुड़िया के साथ एक बाइक से दियाकेल गांव की ओर जा रह थ़े रास्ते में खूंटी की ओर से बाइक से आ रहे जेम्स पूर्ति से बाइक से टकरा गये. दुर्घटना में सभी वहां गिर गये. सभी को तुरंत रेफरल अस्पताल ले जाया गया. इस बीच रास्ते में ही विक्सल बाड़ा व जेम्स पूर्ति की मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सहित प्रो राजेश तोपनो, प्रो वैद्यनाथ महतो, अशोक सुरीन आदि अस्पताल पहुंच़े
डंपर की चपेट में आने से मौत, रोड जाम
बुंडू. बुंडू-सोनाहातू पथ के जामटोली के पास केपीएल रोड कंस्ट्रक्श्न के डंपर (जेएच-01बीइ-2407) की चपेट में आने से बुधवार को बाइक (जेएच-01बीइ-6726) सवार मिथुन मुंडा (18 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं कंपनी के अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. घटना दिन के करीब दो बजे की है. युवक मोटरसाइकिल से बुंडू की ओर आ रहा था. इसी क्रम में वह डंपर की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर बुंडू के बीडीओ सलमान जफर व खिजरी के सीओ राजेश कुमार पहुंचे. वार्ता के बाद कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये व स्थानीय प्रशासन की ओर से सहायता के तौर पर तीन हजार रुपये दिये गये. शाम लगभग 6.30 बजे जाम हटाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement