25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::3::: पर्यटन स्थल रहे गुलजार

नव वर्ष के स्वागत में झूमे लोग2 सड़कों पर जश्न मनाते लोगकुडू (लोहरदगा). नववर्ष के स्वागत को लेकर प्रखंड के तमाम पिकनिक स्पॉटों पर आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तमाम पिकनिक स्पॉट सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक गुलजार रहा. चार बजे से देर शाम आठ बजे तक सड़कों पर ग्रामीणों ने […]

नव वर्ष के स्वागत में झूमे लोग2 सड़कों पर जश्न मनाते लोगकुडू (लोहरदगा). नववर्ष के स्वागत को लेकर प्रखंड के तमाम पिकनिक स्पॉटों पर आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तमाम पिकनिक स्पॉट सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक गुलजार रहा. चार बजे से देर शाम आठ बजे तक सड़कों पर ग्रामीणों ने जम कर जश्न मनाया. नाचते-गाते लोगों ने नववर्ष को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. प्रखंड के दुलदुलिया पतरा, कुंदो पतरा, टिको नदी, दक्षिण कोयल नदी तट, नामुदाग स्थित महादेव मंडा, दामोदर नद के उदगम स्थल चूल्हापानी, चडरी पहाड़, उमरी कोयल नदी तट, जिंगी कोयल नदी, लावागाई कोयल नदी, तान पहाड़ी, कोलसिमरी कोयल नदी तट, कमले नदी समेत क्रांति फॉल में ज्यादा भीड़ रही, एक-दूसरे को बधाई देकर लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया एवं तरह-तरह के खाने-पीने के सामान बनाये. तीन लाख के दारू एवं मीट गटक गये लोग नववर्ष के मौके पर कुडू के ग्रामीणों ने लगभग तीन लाख के अंगरेजी एवं देसी शराब, खस्सी मीट व मुर्गा खा गये. कुडू में अंगरेजी शराब के दो दुकान एवं देसी मसालेदार, पाउच शराब कि दो दुकान है. मीट के लिए पूरे कुडू प्रखंड में 50 से ज्यादा खस्सी एवं मुर्गा दुकान लगाया गया था. सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम नववर्ष को यादगार मनाने के लिए निकले लोगों के जश्न में खलल न पड़े इसके लिए कुडू पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. गश्ती दल लगातार गश्त लगा रहे थे, तो संदिग्ध स्थानों पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही थी. थाना प्रभारी विनोद कुमार स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें