नयी दिल्ली. भारती एयरटेल ने अपनी 4जी मोबाइल सेवाआंे को आगे बढ़ाने के लिए चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी के साथ 4जी उपकरण रेडमी नोट उपलब्ध कराने के लिए करार किया है. यह हैंडसेट राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के छह शहरांे मंे 9,999 रुपये मंे उपलब्ध कराया जायेगा. एयरटेल 16 शहरांे मंे 4जी सेवाएं उपलब्ध करायेगी, लेकिन रेडमी नोट सिर्फ मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर व कोलकाता के 133 स्टोरांे मंे उपलब्ध होगा. एयरटेल ने बयान मंे कहा कि ‘माई इंडिया फैंस’ इस उपकरण की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. उपभोक्ता एयरटेल स्टोर व उपकरण खरीद की तारीख का चुनाव कर सकते हैं. देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर ने कहा कि वह छह शहरांे मंे चुनिंदा स्टोरांे पर प्रत्येक सप्ताह एक दिन ‘माई डे’ का आयोजन करेगी. इससे उपभोक्ता बिना पहले बुकिंग के उपकरण खरीद सकेंगे. कंपनी ने कहा कि उसके पोस्टपेड ग्राहक जिनके कनेक्शन पर कम से कम 500 एमबी का 3जी पैक एक्टिवेट होगा वे आसानी से रेडमी नोट की ओर जा सकते हैं. प्रीपेड व गैर एयरटेल ग्राहकांे रेडमी नोट 4जी को खरीदने के साथ पहले एयरटेल का पोस्टपेड माई प्लान लेना होगा.
एयरटेल ने शुरू किया रेडमी नोट की बुकिंग
नयी दिल्ली. भारती एयरटेल ने अपनी 4जी मोबाइल सेवाआंे को आगे बढ़ाने के लिए चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी के साथ 4जी उपकरण रेडमी नोट उपलब्ध कराने के लिए करार किया है. यह हैंडसेट राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के छह शहरांे मंे 9,999 रुपये मंे उपलब्ध कराया जायेगा. एयरटेल 16 शहरांे मंे 4जी सेवाएं उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement