भाजपा ने राज्यपाल से मांगा समयएजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हुए एक सप्ताह गुजर गया, लेकिन अभी तक राज्य में सरकार बनने की कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हुआ है. पीडीपी 28 और भाजपा 25 सीटों पर जीत कर दो सबसे बड़ी पार्टियां बनकर उभरी हैं. पीडीपी और भाजपा अपनी सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा ने राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर सरकार बनाने के लिए कुछ और समय मांगा है. पार्टी के नेताओं ने बताया कि वह स्थिर सरकार के लिए अन्य पार्टियों के संपर्क में है.सरकार बनाने की जल्दी नहींराज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बननेवाली भाजपा ने अभी किसी पार्टी से गंठबंधन की कोई भी बात नहीं कही है. राज्य के भाजपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने की जल्दी में नहीं है. वे सरकार बनाने से पहले इस बात की पुष्टि जरूर करना चाहते हैं कि राज्य में एक स्थिर सरकार बने जो राज्य के लिए कार्य कर विकास कर सके. पीडीपी पहले ही मिल चुकी हैगौरतलब है कि बुधवार को राज्यपाल से भाजपा नेताओं से पहले पीडीपी प्रमुख महबूूबा मुफ्ती ने मुलाकात की थी. मुफ्ती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लोगों द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करने की अपील की थी. साथ ही दावा किया था कि उनकी पार्टी को 55 विधायकों का सर्मथन प्राप्त है और वे सरकार बनाने की जल्दी में नहीं हैं, क्योंकि उनकी पार्टी चाहती है कि राज्य में जो भी सरकार बने राज्य के विकास के लिए कार्य करे.
BREAKING NEWS
मिशन कश्मीर. स्थिर सरकार के लिए बातचीत जारी
भाजपा ने राज्यपाल से मांगा समयएजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हुए एक सप्ताह गुजर गया, लेकिन अभी तक राज्य में सरकार बनने की कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हुआ है. पीडीपी 28 और भाजपा 25 सीटों पर जीत कर दो सबसे बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement