24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाड्रा की फर्म को आयकर का नोटिस

शुक्रवार को जमीन सौदों और लेनदेन पर मांगा जवाबनयी दिल्ली. सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित जमीन सौदों और आर्थिक लेन-देन की जांच की दिशा में पहला कदम उठाया है. आयकर विभाग ने इससे जुड़ी पड़ताल शुरू कर दी है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आयकर विभाग ने स्काइलाइट […]

शुक्रवार को जमीन सौदों और लेनदेन पर मांगा जवाबनयी दिल्ली. सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित जमीन सौदों और आर्थिक लेन-देन की जांच की दिशा में पहला कदम उठाया है. आयकर विभाग ने इससे जुड़ी पड़ताल शुरू कर दी है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आयकर विभाग ने स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी के मुख्य अधिकारी को नोटिस भेजा है और उन्हें शुक्रवार को बुलाया है. स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी वाड्रा की फर्म है. इस फर्म का नाम डीएलएफ के साथ लेन-देन और कमर्शियल लाइसेंस हासिल करने से जुड़े विवाद के केंद्र में है. फर्म को 2005-06 के बाद से उसकी अचल संपत्तियों की खरीद या बिक्र ी के ऐग्रिमेंट्स का ब्योरा देने को कहा गया है.फर्म की हरियाणा व राजस्थान में जमीन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आयकर विभाग ने स्काइलाइट और डीएलएफ के बीच हुई डील, फर्म और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के संबंध और हरियाणा में कमश्र्यििल कॉलोनी लाइसेंस हासिल करने के खर्च की जानकारी मांगी है. स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी के पास हरियाणा के मानेसर में 3.53 एकड़ और राजस्थान के बीकानेर में 470 एकड़ की जमीन है. फर्म से अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री की डीटेल्स के अलावा लोन की डीटेल्स, बोर्ड मीटिंग्स के मिनट्स, डायरेक्टर्स (जिनमें वाड्रा शामिल हैं) के बारे में जानकारी और फर्म से जुड़ी अन्य पक्षों के बारे में जानकारी मांगी है. फर्म से डीएलएफ के लिए लोन के बारे में जानकारी देने और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से संबंधों के बारे में पूछा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें