एजेंसियां, बीजिंगचीन के शंघाई शहर में नये साल के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 25 महिलाओं सहित कम से कम 35 लोग मारे गये. वहीं 48 के घायल होने की खबर है. हाल के वर्षों में यह चीन की सबसे भयावह त्रासदियों में से एक है. पुलिस के मुताबिक भगदड़ रात 11.35 पर हुआ. जब लोग नदी के किनारे स्थित चर्चित बुंद इलाके में लाइव शो देखने के लिए दौड़े. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सीढि़यों पर ऊपर की ओर दौड़े, जबकि पहले से जो लोग वहां मौजूद थे, वे इन तंग सीढि़यों से नीचे आ रहे थे.जो लोग ऊपर जा रहे थे, वे गिर गये. कई लोग उनके ऊपर गिर गये जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गये. कुछ लोगों का कहना है कि ‘डॉलर बिल’ जैसे नजर आनेवाले कुछ कूपन एक इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़की से फेंके जाने से भगदड़ मची. 100 डॉलर के नोट जैसे थे कूपन शिन्हुआ के अनुसार कूपन 100 डॉलर के बैंक नोट की तरह दिख रहे थे. इसके मध्य में ‘एम 18’ छपा हुआ था. ‘एम 18’ नाम का ही वहां एक बार भी है.त्रअधिकतर लोगों का पैर टूटात्रघायलों में पांच की हालत गंभीर त्रआयोजन में मौजूद अधिकतर छात्र कोट:दुर्घटना की तत्काल जांच के आदेश दिये गये हैं. घायलों के उचित इलाज के लिए कहा है. नये साल के जश्न समारोहों के दौरान इस तरह की घटनाओं को रोका जाना चाहिए. शी जिनपिंग, राष्ट्रपति, चीन
शंघाई में न्यूइयर जश्न में भगदड़, 35मरे
एजेंसियां, बीजिंगचीन के शंघाई शहर में नये साल के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 25 महिलाओं सहित कम से कम 35 लोग मारे गये. वहीं 48 के घायल होने की खबर है. हाल के वर्षों में यह चीन की सबसे भयावह त्रासदियों में से एक है. पुलिस के मुताबिक भगदड़ रात 11.35 पर हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement