रांची: राज्य पुलिस के नौ आइपीएस अधिकारियों को एक जनवरी के बाद प्रोन्नति दी जा सकती है. इसमें आइजी रैंक के दो, डीआइजी रैंक के दो और एसपी रैंक के पांच आइपीएस शामिल है. जनवरी के पहले सप्ताह में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होने की संभावना है.
जिसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आइजी अनिल पाल्टा और आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता को एडीजी रैंक में, जैप के डीआइजी सुमन गुप्ता और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रह रहे आशीष बत्र को डीआइजी रैंक में और बोकारो के एसपी जितेंद्र सिंह, धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो, पाकुड़ के एसपी प्रवीण श्रीवास्तव, सीआइडी के एसपी रंजीत प्रसाद और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये मनोज कौशिक को डीआइजी के रैंक में प्रोन्नति दिये जाने पर फैसला लिया जायेगा. इन अफसरों को प्रोन्नति देने के बाद बोकारो, धनबाद और पाकुड़ जिला में एसपी का पद रिक्त हो जायेगा.