रांची: कोकर चौक के निकट बुधवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने मटका खेलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 35 हजार रुपये नकद, छह मोबाइल समेत मटका से संबंधित रसीद आदि बरामद किये गये.
पकड़े गये लोगों में रितेश वर्मा, दानी राम, बीरू वर्मा और संतोष सोनी शामिल हैं. वहीं मटका खेलाने वाला विजय साहू फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इधर, मटका चलने की पुष्टि होने के बाद डीआइजी प्रवीण सिंह ने सदर थानेदार रंजीत सिन्हा को निलंबित कर दिया है. सदर पुलिस की ओर से मटका (जुआ) के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की शिकायत मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी की सूचना लीक न हो, इसके लिए किसी थाने की पुलिस को नहीं लगाया गया था. एसएसपी के हाउस गार्ड को टीम में रखा गया था. पकड़े गये सभी आरोपी को कोतवाली थाने में रखा गया है.
अब तक नहीं हुई थानेदारों पर कार्रवाई
गत 10 दिसंबर को डीआइजी के निर्देश पर डोरंडा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी हुई थी, जिसमें मटका खेल का भंडाफोड़ हुआ था. तब मटका किंग विजय सिंह समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मटका के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर डीआइजी ने डोरंडा थानेदार सुबोध कुमार श्रीवास्तव और सुखदेवनगर थानेदार रंधीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी किया था. अब 21 दिन बीतने के बाद भी दोनों थानेदारों पर कार्यवाही शुरू नहीं की गयी है.