13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा: विधायक प्रतिनिधि की गाड़ी जब्त, लेवी व गन बनाने का सामान बरामद

रांची/ सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने बुधवार को टुकुपानी लाइन होटल के पास काले रंग की स्कारपियो गाड़ी (जेएच 09 एच 0001) से हथियार बनाने के सामान और 2.16 लाख रुपये बरामद किये हैं. गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा में पीएलएफआइ द्वारा लगाये गये गन […]

रांची/ सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने बुधवार को टुकुपानी लाइन होटल के पास काले रंग की स्कारपियो गाड़ी (जेएच 09 एच 0001) से हथियार बनाने के सामान और 2.16 लाख रुपये बरामद किये हैं. गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा में पीएलएफआइ द्वारा लगाये गये गन फैक्टरी के लिए सामान लेकर आये थे.

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी गाड़ी का उपयोग विधायक एनोस एक्का के जलडेगा प्रतिनिधि सुजीतनाथ द्वारा किया जा रहा था. बरामद दो लाख रुपये लेवी के रूप में ठेकेदार अरविंद सोरेंग से वसूले गये थे. अरिवंद सोरेंग द्वारा कुटुंगिया में 31 लाख की लागत से पुल बनाया जा रहा है. पकड़ा गया विजय कुमार विश्वकर्मा नालंदा बिहार का है और वह हथियार बनाने का काम करता है.

गाड़ी मालिक कौन, पता लगा रही पुलिस : एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गाड़ी मालिक के नाम का पता लगाया जा रहा है. गाड़ी में बोकारो का नंबर है. छानबीन की जा रही है. इधर, चर्चा है कि पुलिस गाड़ी मालिक का नाम छिपा रही है. 30 दिसंबर की रात को ही टुकूपानी लाइन होटल के पास से गाड़ी पकड़ी गयी. गाड़ी किसकी है, शहर के लोग भी जानते हैं. पुलिस भी कह रही है कि जब्त गाड़ी का उपयोग विधायक प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा था. पर अबतक गाड़ी के मालिक का पता नहीं चल पाना हैरानी की बात है.

इनकी गिरफ्तारी

किशुन उर्फ रामकिशुन साहू (ओड़गा)

अरिन्यूस खेस (ओड़गा. पूर्व में पीएलएफआइ

के मामले में जेल जा चुका है.)

विजय कुमार विश्वकर्मा (हिल्सा, नालंदा, हथियार बनाने में एक्सपर्ट)

ओड़गा में पीएलएलफआइ की गन फैक्टरी का पता चला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के समीर जोजो के नेतृत्व में गन फैक्टरी लगाया गया है. वहां बिहार के पांच मिस्त्री काम कर रहे हैं. इसी गन फैक्टरी के लिए गिरफ्तार किये गये लोग सामान लेने राउरकेला गये थे. वहां से चदरा सहित अन्य सामान खरीद कर लाये थे. कुछ सामान जलडेगा निवासी सुजान जोजो के घर में रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें