25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में आजसू नेता पर हमला, राइफल गोली लूटा

फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची जमीन विवाद में सदर थाना क्षेत्र के खटंगा निवासी आजसू नेता पप्पू महतो (32) पर 20-25 लोगों ने ईंट पत्थर , लाठी डंडा व कुदाल से जान लेवा हमला किया. इस दौरान मारपीट करने वालों ने राइफल,21 गोली,चेन मोबाइल,आर्म्स लाइसेंस,एटीएम व वोटर आइडी आदि लूट लिया. इधर गंभीर रूप से जख्मी […]

फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची जमीन विवाद में सदर थाना क्षेत्र के खटंगा निवासी आजसू नेता पप्पू महतो (32) पर 20-25 लोगों ने ईंट पत्थर , लाठी डंडा व कुदाल से जान लेवा हमला किया. इस दौरान मारपीट करने वालों ने राइफल,21 गोली,चेन मोबाइल,आर्म्स लाइसेंस,एटीएम व वोटर आइडी आदि लूट लिया. इधर गंभीर रूप से जख्मी पप्पू महतो को रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड में भरती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार दिन के 3.30 बजे की है. इस संबंध में पप्पू महतो ने बताया कि उसे अमीन अशोक कुमार ने बुलाया था. वह अपने सफारी कार में मो साकिर,तुलसी वर्मा,अरुण भारती के साथ बूटी मोड़ से आगे विकास इनक्लेव पहुंंचे. वहां पहले से महेश,अनिल ओहदार,फिरोज,छोटू खान सहित 20-25 लोग थे. उनलोगों ने छोटी से बात पर हमला कर दिया. मो साकिर भी इस हमले में चोट लगी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झामुमो नेता मुन्ना कच्छप की हत्या खेल गांव के पास हुई थी. उस दौरान गोली पप्पू महतो पर ही चलायी गयी थी लेकिन पप्पू महतो बाल-बाल बच गया था.सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बयान नहीं लिया जा सका,जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें