अभियंत्रण संघ ने कार्य विभागों की कार्यशैली पर उठाया सवालभवन विभाग के कारण बैठे हैं इंजीनियररांची : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने पथ निर्माण, जल संसाधन व ग्रामीण कार्य विभाग के फैसले पर सवाल उठाया है. साथ ही इनके फैसले को गलत बताते हुए पुनर्विचार करते हुए न्यायसंगत निर्णय लेने का आग्रह किया है. संघ की बैठक बुधवार को शिवानंद राय की अध्यक्षता में हरमू में हुई. इसमें इंजीनियरों की समस्याओं को उठाया गया. साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा है. संघ के महासचिव सतीश चंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग सहित गैर संवर्गीय विभागों के अभियंत्रण सेल में वरीयता का उल्लंघन कर कनीय स्तर के अभियंताओं को प्रभारी कार्यपालक अभियंता से लेकर प्रभारी मुख्य अभियंता तक का पद दे दिया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग ने सिमडेगा, सरायकेला, रामगढ़ में कार्यपालक अभियंता व रांची के जिला अभियंता का पद भी कनीय पदाधिकारी को दिया है. यहां तक कि लोक सेवा आयोग की अनुमति के बिना ही तदर्थ रूप से नियुक्त अभियंताओं को प्रोन्नति दे दी गयी है. भवन निर्माण विभाग ने पोस्टिंग नहीं की, नतीजतन सहायक अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक पदस्थापन के इंतजार में हैं. यहां तक कि राज्य में अभियंत्रण सेवा नियमावली का गठन भी नहीं किया गया है. जल संसाधन विभाग मे मनमाने ढंग से प्रोन्नति, चालू प्रभार, स्थानांतरण, पदस्थापन, अतिरिक्त प्रभार आदि किये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
पथ, जल संसाधन, ग्राकावि में लिये गये गलत फैसले : संघ
अभियंत्रण संघ ने कार्य विभागों की कार्यशैली पर उठाया सवालभवन विभाग के कारण बैठे हैं इंजीनियररांची : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने पथ निर्माण, जल संसाधन व ग्रामीण कार्य विभाग के फैसले पर सवाल उठाया है. साथ ही इनके फैसले को गलत बताते हुए पुनर्विचार करते हुए न्यायसंगत निर्णय लेने का आग्रह किया है. संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement