यदि आप बेहद सस्ती कीमत में जबरदस्त प्रोसेसिंग स्पीड वाला वॉयस कॉलिंग टेबलेट 3जी कनेक्टिविटी के साथ लेना चाहते हैं, तो आइबॉल स्लिड ऑक्टा ए41 बेहतर ऑप्शन है. कंपनी ने इसे 14999 रुपये की कीमत के साथ उतारा है. यह एंड्रॉयड टेबलेट है, जो 4.4 किटकैट वर्जन पर काम करता है. कंपनी का यह पहला ऑक्टाकोर टेबलेट है, जिसे स्मार्टफोन के तौर पर भी यूज में लिया जा सकता है. आइबॉल स्लिड ऑक्टा ए41 में 1.7 गीगाहर्ट्ज ॲक्टाकोर एआरएम कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिये गये हैं. यह 32जीबी तक का माइक्र ोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें 7 इंच की आइपीएस फुल एचडी डिस्पले स्क्र ीन, 8 एमपी मेन कैमरा तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया है. यह 2जी और 3जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है. इसके अलावा इसमें वाय-फाय, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी तथा मल्टी लैंग्वेज की बोर्ड आदि दिये गये हैं. कीमत : 14999 रुपयेरैम : 2 जीबीस्क्रीन : 7 इंचकैमरा : 8 मेगापिक्सल (मुख्य), 5 मेगापिक्सल (फं्रट)ऑपरेटिंग सिस्टम : 4.4 किटकैटप्रोसेसर : 1.7 गीगाहर्ट्ज
BREAKING NEWS
आईबॉल स्लिड ऑक्टा ए41 आपके लिए बेहतर ऑप्शन
यदि आप बेहद सस्ती कीमत में जबरदस्त प्रोसेसिंग स्पीड वाला वॉयस कॉलिंग टेबलेट 3जी कनेक्टिविटी के साथ लेना चाहते हैं, तो आइबॉल स्लिड ऑक्टा ए41 बेहतर ऑप्शन है. कंपनी ने इसे 14999 रुपये की कीमत के साथ उतारा है. यह एंड्रॉयड टेबलेट है, जो 4.4 किटकैट वर्जन पर काम करता है. कंपनी का यह पहला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement