नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में अंधविश्वासी दो बेटों ने अपनी मां की बलि इसलिए चढ़ा दी, ताकि उनका भाग्योदय हो जायेगा. घोटी पुलिस ने ठागे जिले के मोखाड़ा निवासी बुद्धाबाई की मौत के सिलसिले में दोनों भाइयों समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है. नासिक जिले में घोटी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे ने बताया कि यह हत्या दीपावली के करीब त्र्यंबकेश्वर तहसील में आदिवासी बहुल टाके हर्ष स्थान पर हुई. पुलिस के मुताबिक, काशीनाथ और गोविंद डोरे अपनी परिस्थितियों से प्रसन्न नहीं थे और उन्होंने महिला तांत्रिक बच्ची बाई नारायण खडके (42) से परामर्श किया. इस तांत्रिक ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें भाग्योदय के लिए अपनी मां और बहन की बलि देनी होगी. पुलिस ने बताया कि दोनों भाई बुद्धाबाई और अपनी बहन राहीबाई को महिला के पास ले गये. महिला ने बुद्धाबाई की पीट-पीट कर जान ले ली, जबकि राहीबाई बच कर भाग निकलने में कामायाब रही. महिला ने बाद में पीडि़ता की आंखें निकाल ली और पास की एक ही जगह पर उसे दफना दिया. यह मामला कुछ दिन पहले तब प्रकाश में आया, जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भगवान माधे ने इस बारे में पुलिस को सतर्क किया. पुलिस ने इस महिला तांत्रिक को सोमवार को गिरफ्तार किया. उसने पूर्व में इसी तरह एक अन्य महिला की हत्या की बात भी स्वीकारी है.
BREAKING NEWS
अंधविश्वासी दो बेटों ने चढ़ाई मां की बलि
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में अंधविश्वासी दो बेटों ने अपनी मां की बलि इसलिए चढ़ा दी, ताकि उनका भाग्योदय हो जायेगा. घोटी पुलिस ने ठागे जिले के मोखाड़ा निवासी बुद्धाबाई की मौत के सिलसिले में दोनों भाइयों समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है. नासिक जिले में घोटी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement