रांची: नव वर्ष के आगमन की खुशी बरकरार रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी है. 31 दिसंबर की रात से नव वर्ष का जश्न शुरू हो जाता है. एक जनवरी को राजधानी के पार्को, क्लबों और फॉल और पर्यटन स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है. इस दौरान कहीं कोई हादसा न हो, इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है.
इस बार सुरक्षा को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों समेत पार्को और पर्यटन स्थलों पर 320 जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गश्ती की जायेगी. सुरक्षा को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. एसएसपी ने थानेदारों को विशेष रूप से हिदायत देते हुए कहा कि इस दौरान किसी भी महिला या युवती के साथ छेड़छाड़ नहीं हो. उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये. जारी आदेश में एसएसपी ने नशे में और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. ऐसे लोगों के वाहन जब्त करने का विशेष निर्देश दिया गया है. विधि-व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर को सौंपी गयी है.
इन पर्यटन स्थलों पर बरती जायेगी सख्ती
रॉक गॉर्डेन, सिद्धो- कान्हू पार्क, मछली घर, नक्षत्र वन, हटिया डैम, हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, रूक्का डैम, स्वर्ण रेखा, मगर प्रजनन केंद्र, मुटा, जैविक उद्यान, कांके डैम, डोरंडा स्थित मत्स्य विभाग, श्रीकृष्णा पार्क, फन कैसल पार्क, साइंस सिटी, मोरहाबादी, दादा-दादी पार्क, टैगोर हिल, जैविक उद्यान.
इन चौक-चौराहों पर रहेगी पुलिस की तैनाती
अलबर्ट एक्का चौक, रेडियम चौक, चर्च कॉम्पलेक्स, कांटाटोली चौक, होटल कैपिटोल हिल के पास, होटल एटीआइ के पास, रांची क्लब, जिमखाना क्लब, लालपुर चौक, होटल बीएनआर, बासुदेव पेट्रोल पंप, पिस्का मोड़, चांदनी चौक, करमटोली चौक, बूटी मोड़, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक व जेएससीए स्टेडियम.