13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया गांव में हाथियों का उत्पात दूसरे दिन भी जारी, कई घरों को ढाह दिया

बुढ़मू: प्रखंड के तिलैया गांव में हाथियों का उत्पात सोमवार की रात भी जारी रहा. हाथियों ने तिलैया गांव निवासी गणोश गंझू, रामदेव गंझू, भकुड़ा मुंडा, मुकेश मुंडा, महावीर मुंडा, कमलेश गंझू, दशरथ गंझू, जगदीश लोहरा, अनिल किंडो, कार्तिक उरांव व कामेश्वर गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया टोला […]

बुढ़मू: प्रखंड के तिलैया गांव में हाथियों का उत्पात सोमवार की रात भी जारी रहा. हाथियों ने तिलैया गांव निवासी गणोश गंझू, रामदेव गंझू, भकुड़ा मुंडा, मुकेश मुंडा, महावीर मुंडा, कमलेश गंझू, दशरथ गंझू, जगदीश लोहरा, अनिल किंडो, कार्तिक उरांव व कामेश्वर गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया टोला का दरवाजा तोड़ कर मध्याह्न् भोजन के लिए रखा चावल खा गये. हाथियों के झुंड ने फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के भय से ग्रामीण घर छोड़ कर भाग गये. उन्होंने लादेमबेड़ा में रात गुजारी . मंगलवार देर शाम वनपाल अमर पासवान हाथी भगाओं दल के सदस्यों के साथ तिलैया जंगल पहुंचे.

समाचार लिखे जाने दल हाथियों को हेंदेगिर रेलवे लाइन की दूसरी ओर भगाने का प्रयास कर रहा था. वनपाल का कहना था कि रेलवे लाइन पार करने के बाद हाथी वापस नहीं आयेंगे. इधर, सूचना मिलने पर प्रमुख रामेश्वर पाहन, जिप सदस्य पार्वती देवी, सीओ राजमहेश्वरम, थाना प्रभारी चुनवा उरांव समेत कई लोग प्रभावित गांव पहुंचे. इस दौरान प्रभावित लोगों के बीच कंबल, साड़ी, धोती व टॉर्च का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें