नगर विकास विभाग के सचिव ने प्रोजेक्ट भवन में की समीक्षा बैठक, दिया निर्देशशहर के तालाबों के सुंदरीकरण की योजना पर निगम के अधिकारियों से बात कीवरीय संवाददातारांची. नगर विकास विभाग ने डेली मार्केट को शॉपिंग मॉल में बदलने का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि निर्माण के लिए चुनी गयी कंपनी के काम नहीं करने पर फिर से टेंडर आमंत्रित कर नये लोगों को चुना जाये. प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने सिवरेज-ड्रेनेज के फेज वन निर्माण का काम जल्द शुरू कराने के संबंध में निर्देश दिये. उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लांट तैयार करने के लिए की जा रही कार्यवाही तेज करने के लिए कहा. डेली मार्केट और जयपाल सिंह स्टेडियम में निर्माणाधीन वेंडर मार्केट का काम जल्द खत्म करने के लिए भी कहा. सचिव ने स्लॉटर हाउस निर्माण की भी समीक्षा की. निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ठेकेदार पर दबाव बनाने को कहा. श्री सिंह ने रैन बसेरा की क्षमता बढ़ाने के संबंध में भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी रैन बसेरों में किचन का निर्माण किया जाये. रैन बसेरों को 100 लोगों के रहने लायक बनाया जाये. उन्होंने शहर के तालाबों के सुंदरीकरण की योजना पर निगम के अधिकारियों से बात की. बैठक में रांची नगर निगम के सीइओ समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
डेली मार्केट को शॉपिंग मॉल में जल्द बदलें
नगर विकास विभाग के सचिव ने प्रोजेक्ट भवन में की समीक्षा बैठक, दिया निर्देशशहर के तालाबों के सुंदरीकरण की योजना पर निगम के अधिकारियों से बात कीवरीय संवाददातारांची. नगर विकास विभाग ने डेली मार्केट को शॉपिंग मॉल में बदलने का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement