फ्लायर …बालूमाथ में सूचना पर पुलिस की कार्रवाईट्रक का चालक फरार, पिकअप का चालक गिरफ्तारआरा चमातु के अवैध खदान से कोयला लोड कर अन्यत्र भेजा जा रहा थादोनों वाहन के मालिक व चालक पर प्राथमिकीकैप्शन…जब्त कोयला लदे वाहन.प्रतिनिधि, बालूमाथबालूमाथ थाना पुलिस ने सोमवार की रात गोनिया चौक के समीप से कोयला लदे दो वाहन को जब्त किया. दोनों वाहन पर लगभग 28 टन कोयला लदा था. जब्त वाहन को थाना लाया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरा चमातु के अवैध कोयला खदान से तीन ट्रक पर कोयले की लदाई कर अन्यत्र भेजा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस गोनिया चौक पहंुची. इसी दौरान एक 10 चक्का एलपी ट्रक (जेएच02ए/6055) एवं एक बिना नंबर का पिकअप वाहन जंगल से निकल कर गोनिया चौक पहंुचे. चौक पर पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक फरार हो गया. जबकि पिकअप वाहन के चालक रूपेश साव (ग्राम टुनगुन, लावालौंग) को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन संतोष साहू (लावालौंग) का है जबकि ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने दोनों वाहन के मालिक व चालक के खिलाफ धारा 414, 389, 411 आइपीसी भादवि खनिज धारा 21 कोल माइंस एक्ट 3/2 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ एसआइ महेंद्र सिंह चौहान व जिला बल के जवान शामिल थे.
28 टन कोयला लदे दो वाहन जब्त
फ्लायर …बालूमाथ में सूचना पर पुलिस की कार्रवाईट्रक का चालक फरार, पिकअप का चालक गिरफ्तारआरा चमातु के अवैध खदान से कोयला लोड कर अन्यत्र भेजा जा रहा थादोनों वाहन के मालिक व चालक पर प्राथमिकीकैप्शन…जब्त कोयला लदे वाहन.प्रतिनिधि, बालूमाथबालूमाथ थाना पुलिस ने सोमवार की रात गोनिया चौक के समीप से कोयला लदे दो वाहन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement