रांची: सरकार ने खूंटी के एसपी सुदर्शन मंडल को हटा दिया है. रांची के ग्रामीण एसपी अनीस गुप्ता को एक बार फिर खूंटी का एसपी बनाया है. सुदर्शन मंडल को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है.
दो माह पूर्व ही सरकार ने अनीस गुप्ता को खूंटी के एसपी के पद से हटा कर रांची का ग्रामीण एसपी बनाया था. खूंटी के एसपी सुदर्शन मंडल को क्यों हटाया गया, इस सवाल पर पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया : चुनाव से पहले अनीस गुप्ता के साथ गलत हुआ था. उस वक्त यह सवाल उठा था कि जुलाई में पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जाने के कारण उन्हें हटाया गया. अभियान के बाद कई उग्रवादी खूंटी छोड़ कर दूसरे राज्य में भाग गये.
एक वजह यह भी चर्चा में थी कि उन्होंने पीएलएफआइ के उग्रवादियों से संबंध रखने के आरोप में कोलेबिरा के विधायक एनोस एक्का के खिलाफ कार्रवाई की थी. उस समय पुलिस के सीनियर अफसरों ने कहा था कि अनीस गुप्ता को हटाने से अफसरों का मनोबल गिरेगा.