13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से होनेवाली बीएड परीक्षा स्थगित

रांची: रांची विवि प्रशासन ने 20 जुलाई से होनेवाली सत्र 2012-13 की बीएड परीक्षा स्थगित कर दी है. मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में शाम तीन बजे से आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई 2013 तक वैसे विद्यार्थी फार्म भर सकते हैं, जिनका […]

रांची: रांची विवि प्रशासन ने 20 जुलाई से होनेवाली सत्र 2012-13 की बीएड परीक्षा स्थगित कर दी है. मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में शाम तीन बजे से आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई 2013 तक वैसे विद्यार्थी फार्म भर सकते हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

हालांकि 16 बीएड कॉलेजों में 291 अतिरिक्त विद्यार्थियों को चिह्न्ति करने का कार्य नहीं हो सका. पूरे मामले को विवि सिंडिकेट की बैठक में रखने का निर्णय लिया गया. इधर दबाव बनाने के लिए 16 बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी दिन के 11 बजे ही विवि मुख्यालय पहुंच गये थे. इनके साथ कई कॉलेज के प्रबंधन व कतिपय छात्र संगठनों के सदस्य भी थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आजसू सहित कतिपय छात्र संगठन इस मामले का श्रेय लेने का प्रयास करते देखे गये. कुलपति के कार्यालय पहुंचने पर प्रत्येक कॉलेज से दो-दो छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया.

वार्ता में कुलपति ने स्पष्ट किया कि कॉलेज प्रबंधन को निर्धारित सीट से अधिक विद्यार्थियों का नाम बताना होगा. उन्होंने पूछा : आखिर कॉलेज प्रबंधन नाम क्यों नहीं बता रहे हैं, जबकि विवि जांच कमेटी ने 291 विद्यार्थियों को निर्धारित सीट से अधिक पाया है. इस पर वहां उपस्थित विद्यार्थियों ने कुलपति से कहा कि जिनका निर्धारित सीट पर नामांकन हो गया है, उनकी क्या गलती है. कुलपति ने कहा कि परीक्षा बोर्ड की बैठक में छात्रहित में उचित फैसला लिया जायेगा. कुलपति के आश्वासन के बाद भी सभी विद्यार्थी विवि परिसर में जमे रहे. सवा चार बजे बोर्ड के फैसले की घोषणा होने के बाद सभी विद्यार्थी वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें