रांची. सात जनवरी को बैंककर्मियों की हड़ताल व 21 से 24 जनवरी तक होनेवाली चार दिवसीय हड़ताल को लेकर मंगलवार को बैंककर्मी प्रदर्शन करेंगे. रांची विश्वविद्यालय के समीप शाम 5.15 बजे यह प्रदर्शन होगा. वेतन समझौता पुनरीक्षण की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले यह हड़ताल बुलायी गयी है. संगठनों के अनुसार वेतन पुनरीक्षण एक नवंबर 2012 से देय है. इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ फरवरी 2013 से अब तक 15 बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है. नतीजा नहीं निकलने की सूरत में बैंककर्मी 16 मार्च से अश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. आइबीए की ओर से कहा गया है कि पे स्लिप पर 11 प्रतिशत से ज्यादा देने की स्थिति में नहीं है, जबकि बैंककर्मियों का संगठन यूएफबीयू द्वारा बढ़ती मुद्रास्फीति व वेतन में कटौती को देखते हुए समझौते की मांग की जा रही है. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए एआइबीइए के मो नईम, एआइबीओसी के एसके पाठक, बेफी के एमएल सिंह, एनसीबीइ के राजेश त्रिपाठी व एसबीआइओए के एलएम उरांव ने अपील की है.
आज बैंककर्मियों का प्रदर्शन, सात को हड़ताल
रांची. सात जनवरी को बैंककर्मियों की हड़ताल व 21 से 24 जनवरी तक होनेवाली चार दिवसीय हड़ताल को लेकर मंगलवार को बैंककर्मी प्रदर्शन करेंगे. रांची विश्वविद्यालय के समीप शाम 5.15 बजे यह प्रदर्शन होगा. वेतन समझौता पुनरीक्षण की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले यह हड़ताल बुलायी गयी है. संगठनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement