24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का तुगलकी फरमान

चोरी का दोषी ठहरा कर चोरी के बराबर पैसे जमा करने का आदेश एजेंसियां, दमोहपंचायत ने एक बाबा के कहने पर गांव के ही युवक मोनू यादव (23) को वहां हुई चोरियों का दोषी ठहरा कर चोरी किये गये माल के बराबर पैसे वसूलने का तुगलकी फरमान सुनाया है. घटना मप्र के दमोह जिले के […]

चोरी का दोषी ठहरा कर चोरी के बराबर पैसे जमा करने का आदेश एजेंसियां, दमोहपंचायत ने एक बाबा के कहने पर गांव के ही युवक मोनू यादव (23) को वहां हुई चोरियों का दोषी ठहरा कर चोरी किये गये माल के बराबर पैसे वसूलने का तुगलकी फरमान सुनाया है. घटना मप्र के दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खमखेरा गांव की है. उधर, पंचायत की ओर से चोर करार दिये गये मोनू ने आरोपों को झूठा बताया. पंचायत के फरमान को मानने से इनकार कर दिया, तो पंचायत के सदस्यों ने न केवल उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी, बल्कि मोनू और भाई बृजेश यादव (22) के साथ भरी पंचायत मंे मारपीट भी की, जिसकी शिकायत दोनों भाइयों ने रविवार नगर पुलिस अधीक्षक संजय उइके से की.”हमें शिकायत मिली है कि कुछ लोगों ने पीडि़तों पर चोरी का आरोप लगा कर मारपीट की. जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्घ कार्रवाई की जायेगी.’संजय उइके, पुलिस अधीक्षक,नगर गांव के खेत से मोटर चोरी हो जाने के कारण मोटर मालिक ने समीपवर्ती यूपी के आगरा के किसी बाबा से भेंट की. उसके कहने पर गांव के कुछ लोगों ने पंचायत जोड़ कर उस पर चोरी के साथ गांव की अन्य चोरियों में शमिल होने का अपराधी मान लिया. सभी चोरियों की कीमत के बराबर पैसा भरने का फरमान जारी कर दिया. मोनू यादव, पीडि़त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें