कुजू: मांडू प्रखंड के करमा दक्षिणी पंचायत स्थित सुगिया गांव के 12 से 15 लोगों के ईसाई धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया है. उनके द्वारा गांव में चर्च बनाने की भी बातें सामने आ रही है. बताया जाता है कि संस्था द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
ईसाई धर्म में शामिल सभी लोग हिंदू धर्म के लोग हैं. गांव के ईसाई धर्म अपनाने वाले गुलशन करमाली ने गांव के कुछ लोगों के विरुद्ध कई आरोप लगा कर कुजू ओपी में आवेदन दिया. इधर, गुलशन करमाली ने फोन पर बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रलोभन नहीं दिया गया है. ग्रामीण अपने दुख के निवारण के अनुसार प्रभु यीशु को मान रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे रांची में रहते हैं.
धर्म जागरण समिति के लोगों ने की बैठक
जिले के धर्म जागरण समन्वय विभाग के लोग रविवार को सुगिया पहुंचे. उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर समिति के जिला संयोजक भूपेशमनी तिवारी ने ईसाई धर्म अपनानेवाले लोगों को समझा बुझा कर पुन: अपने मूल धर्म में शामिल होने का आग्रह किया.
किन लोगों ईसाई धर्म अपनाया : गांव के गुलशन करमाली, छोटेलाल नायक, अरुण मुंडा, किशन नायक, सुनीता कुमारी, विक्रम नायक, संदीप नायक, सचिन नायक, अजय करमाली, निर्मल मुंडा, राजू करमाली, मोहन करमाली आदि ने ईसाई धर्म अपनाया है.
प्रलोभन देने का आरोप : ईसाई धर्म अपनाने को लेकर संस्था द्वारा गांव के कई युवकों को प्रलोभन देकर जोड़ने का प्रयास किया गया. इस संबंध में युवक ों ने पंचायत के उप मुखिया प्रेमचंद मुंडा को भी आवेदन दिया है. आवेदन देनेवालों में मिथुन कुमार, लालधारी कुमार, अजय कुमार, राजू मुंडा, सुनील मुंडा, विजय नायक, जीवलाल मुंडा, अरजलाल मुंडा आदि शामिल हैं.